सहारनपुर पैसेंजर (टू-डीएस) के दो कोच शनिवार सुबह जलकर राख हो गए। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शार्ट सर्किट और ज्वलनशील पदार्थ से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। हादसे के कारण दिल्ली-मेरठ रूट पर ट्रेनों का आवागमन पांच घंटे तक ठप रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 7:15 बजे दौराला स्टेशन के पास ट्रेन के बीच में लगे मोटरयान के नीचे अचानक धमाका हुआ। कुछ मिनट बाद ही कोच के नीचे से आग लगनी शुरू हो गई। आग लगती देख लोको पायलट ने ट्रेन को स्टेशन से पहले ही रोक लिया। इसके अगले दो मिनट में आग ने दो कोचों को चपेट में ले लिया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद तेजी से आग बढ़ती चली गई। रेलवे अधिकारियों को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

दिल्ली से डीआरएम डिंपी गर्ग अपनी विशेष ट्रेन से दौराला स्टेशन पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। तब तक कोच के अंदर सीट जलकर राख हो चुकी थीं। ट्रेन से काफी संख्या में सुबह के समय दैनिक यात्री सफर करते हैं। शनिवार होने के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x