नर्मदापुरम : १८ नवंबर २०२२ यादव शौर्य दिवस के उपलक्ष मे आगामी कार्यक्रम नर्मदपुरम जिले के केसला ब्लॉक सहेली स्टेडियम मे होने जा रहा है । रेजांगला युद्ध मे शहीद सैनिको को भव्य श्रद्धांजलि, सैनिक सम्मान समारोह, प्रतिष्ठान यह कार्यक्रम मे रखा गया है।
बैतुल जिला कार्यकार्नि द्वारा यह रूप रेखा बनाई गई है अतिथि सम्मान तथा व्यासपीठ भाषण व कौशल्या का आयोजन किया गया है। सेना मे अहिर रेजिमेंट का महत्त्वभि बताया जायेगा शुर अहिर सैनिको ने मेजर शैतानसिंह भाटी के नेतृत्व मे १३ वि कुमाऊ बटालियन के १२० अहिर सैनिको ने चीनी सेना के १३०० जवानो को जगह पे ढेर कर दिया था इसलिए यह अहिर शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। अहिर रेजिमेंट हक है राष्ट्र की मांग अहिर रेजिमेंट इसी उपलक्ष मे राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना की और से केसला ब्लॉक मे कार्येक्रम का मुख्य आयोजन किया गया है।