शहर के समीप मुगलाईपुरा यहा के तीन लडको ने गाडी स्पीड से चला कर महिला को धक्का दिया और बाद मे गाली गलौच करने लगे । मामला गुरुवार का था मगर इस प्रकरण को एक दिन बिताने के बाद शुक्रवार को समय सुबह ११.४५ बजे महिला ने तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कराया मुख्य आरोपी सागर पाटेकर, साजन पाटेकर, प्रकाश पाटेकर के खिलाफ परतवाडा थाने मे भारतीय दंड सहिता कलम १८६० व कलम २९४ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।