सिविल अस्पताल पत्थलगांव में आज दिव्यांग जनों ने अपना पंजीयन करवाया पूर्व में जनपद पंचायत पत्थलगांव में दिव्यांग जनों के कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था जिसमें सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत 199 लोगों का कार्ड बनाकर आज वितरित किया गया ।
दिव्यांग जनों के कार्ड वितरण के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह, गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को कार्ड वितरित किया गया।
दिव्यांग जनों को कार्ड वितरण के दौरान अति असहाय दिव्यांग जनों को हाथ चलीत साइकिल सहित श्रवण यंत्र भी वितरित किया गया। दिव्यांग जनों द्वारा कार्ड पाकर काफी खुशी इजहार किया गया।