Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा केदारनाथ से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है। हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी अभिनव कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर फाटा जा रहा था, जहां खराब मौसम की वजह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। राहत और बचाव के कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रही है।
हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी, जिसमे पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर जब तीर्थयात्रियों को लेकर आगे बढ़ा तभी गरुड़चट्टी के पास यह क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और इसमे बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई। चश्मदीद ने बताया कि यहां पर बारिश काफी तेज हो रही थी, अचानक से 15 मिनट के भीतर मौसम काफी खराब हो गया। हमारी उड़ान को भी यहां पर रोक दिया गया और इस बात की जानकारी दी गई कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।