एडवोकेट शेख सईद के ऑफिस पर सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के 2 साल पूर्ण होने पर गप्पा गोष्ठी का आयोजन…
- वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, मुंबई।
मुंबई: आज मालवाणी, म्हाडा में एडवोकेट शेख सईद के ऑफिस पर सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के 2 साल पूर्ण होने पर गप्पा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें काफी कार्यकर्ता और मालवणी विकास मंच के वरिष्ठ सदस्यों ने हिस्सा लिया और सीएए एनआरसी आंदोलन को वापस एक नए मुकाम पर ले कर जाने की सब लोग कोशिश कर रहे हैं।
देश–दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हालांकि मौजूदा सरकार सी एए आर सी के तहत कुछ कदम आगे नहीं उठा रही है और भविष्य में भी ना उठाएं इसलिए सब लोग ने एक सुर में आज के दिन हुए 2 वर्ष पहले के निशेध आंदोलन की याद ताजा करते हुए भविष्य में कहीं मौजूदा सरकार कोई पहल ना करे इस बात की चिंता जताई।