देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 271 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 285 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 35 हजार 918 है. बड़ी बात यह है कि केरल में कल कोरोना के 6,468 मामले सामने आए हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 63 हजार 530 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 37 हजार 307 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 35 हजार 918 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 63 हजार 530 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 37 हजार 589 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस (Corona virus) रोधी टीकों की 112 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 43 हजार 840 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 112 करोड़ 1 लाख 3 हजार 225 डोज़ दी जा चुकी हैं.

केरल (Kerala) में 6,468 नए मामले सामने आए

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,55,224 हो गई. इसके अलावा 23 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 35,685 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 68,630 है, जिनमें से 6.7 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं.

इस बीच, 6,468 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 49,50,281 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कुल 71,906 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x